South Weather: केरल-पुडुचेरी सहित कई जगह भारी बारिश, तमिलनाडु में स्कूल बंद

0
181
South Weather: केरल व पुडुचेरी सहित कई जगह भारी बारिश, तमिलनाडु में स्कूल बंद
South Weather: केरल व पुडुचेरी सहित कई जगह भारी बारिश, तमिलनाडु में स्कूल बंद

South Weather Updates, (आज समाज), चेन्नई: तमिलनाडु, केरल व पुडुचेरी समेत दक्षिण भारत में अब भी कई जगह भारी बारिश आफत बनी हुई है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार फिलहाल ऐसे मौसम से राहत के आसार नहीं है। कई जगहों के लिए विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी अधिकारियोें के मुताबिक राजधानी चेन्नई सहित तलिनाडु के 10 अन्य जिलों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज स्कूल बंद रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें : Weather Updates: कड़ाके की ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत, पहाड़ों में जमा देने वाली ठंड, दिल्ली तक असर, येलो अलर्ट

चेन्नई में सड़कें जलमग्न, आंध्र प्रदेश के लिए भी चेतावनी

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के चलते तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चेन्नई में भारी बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग ने पुडुचेरी, कराईकल और केरल और माहे में भी भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग जगह बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है। यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले दो दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवाती तूफान मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला, अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैल गया है और अगले 24 घंटों के दौरान इस सिस्टम के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। बारिश के प्रभाव को कम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है। मछुआरों को 13 दिसंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

मौसम स्थितियों के कारण नवंबर में भी बंद रहे स्कूल 

बता दें कि इस साल यह पहली बार नहीं है जब तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है। नवंबर में, तिरुवरुर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई जिलों में स्कूल और कॉलेज इसी तरह की मौसम स्थितियों के कारण बंद कर दिए गए थे।निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे घर के अंदर रहें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें : America News: ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण में भाग लेने के लिए जिनपिंग को किया आमंत्रित