South Star Jr NTR: वर्कआउट सेशन के दौरान घायल हुए तेलगु सिनेमा के एक सुपरस्टार

0
154
South Star Jr NTR वर्कआउट सेशन के दौरान घायल हुए तेलगु सिनेमा के एक सुपरस्टार
South Star Jr NTR : वर्कआउट सेशन के दौरान घायल हुए तेलगु सिनेमा के एक सुपरस्टार

Telugu Cinema Superstar Jr NTR, (आज समाज), नई दिल्ली: साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल वर्कआउट सेशन के दौरान एनटीआर घायल हो गए हैं। उनके साथ हाल ही में यह घटना हुई है। बता दें कि जूनियर एनटीआर ने हाल ही में अपनी अकपमिंग फिल्म देवरा की शूटिंग कंप्लीट की है और बीते काफी समय से वह अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।जूनियर एनटीआर तेलगु सिनेमा के एक सुपरस्टार अभिनेता हैं।

आरआरआर में किरदार से दुनिया में जमाई धाक

एनटीआर के फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके चाहने वाले एनटीआर को यंग टाइगर कहकर भी बुलाते हैं। जूनियर एनटीआर ने राजामौली की फिल्म आरआरआर में अपने किरदार से उन्होंने दुनियाभर में अपनी अलग धाक जमाई है। अपनी अगली फिल्म के लिए भी वह जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, पर हाल ही में उनकी टीम की तरफ से खबर आई है कि उनकी कलाई में चोट आई है।

जानिए एनटीआर की टीम ने क्या बताया

टीम ने बताया है कि, एनटीआर कुछ दिन पहले जिम में वर्कआउट कर रहे थे और उसी दौरान उनकी बाईं कलाई में मामूली सी मोच आ गई थी। फिलहाल उनके हाथ को प्लास्टर किया गया है, लेकिन घायल होने के बाद भी एनटीआर ने देवरा की शूटिंग का काम खत्म किया है। हालांकि फिलहाल सामने आ रही खबरों के मुताबिक अब वे ठीक हैं।

खुद भी शेयर किया पोस्ट, जानें क्या लिखा

एनटीआर ने खुद भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अभी-अभी देवरा पार्ट 1 के लिए अपना आखिरी शॉट कंप्लीट किया है। वाकई ये सफर बेहद शानदार है. ये वक्त मुझे हमेशा याद रहेगा। 27 सितंबर के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। बता दें कि जूनियर एनटीआर इससे पहले रआरआरआर में दमदार अवतार में नजर आए थे। बात अगर उनकी आने वाली फिल्मों की करें तो वह देवरा पार्ट 1, वॉर 2 और एनटीआर 31 में नजर आने वाले हैं।