South Korea fired bullets warning the Russian fighter aircraft: दक्षिण कोरिया ने रूसी लड़ाकू विमानों को चेतावनी देते हुए गोलियां चलायीं

0
291
सियोल।  दक्षिण कोरिया का कहना है कि उसने देश की हवाई सीमा में घुस आए रूसी लड़ाकू विमानों को चेतावनी देते हुए उनपर गोलियां चलायीं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस के कई लड़ाकू विमान मंगलवार को देश के पूर्वी हिस्से में प्रवेश कर गए। मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने भी उड़ान भरी और चेतावनी के लिए रूसी विमानों पर गोलियां चलायीं। उसका कहना है कि मंगलवार को ही चीन के लड़ाकू विमानों ने भी देश की हवाई सीमा का उल्लंघन किया। मंत्रालय ने इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी।
  • TAGS
  • No tags found for this post.