South Cinema Actor Asif Ali: इस एक्टर ने वायनाड पीड़ितों के लिए दान की बड़ी राशि, चर्चा जोरों पर

0
140
South Cinema Actor Asif Ali इस एक्टर ने वायनाड पीड़ितों के लिए दान की बड़ी राशि, चर्चा जोरों पर
South Cinema Actor Asif Ali : इस एक्टर ने वायनाड पीड़ितों के लिए दान की बड़ी राशि, चर्चा जोरों पर

38 Year Old Actor Asif Ali, (आज समाज), नई दिल्ली: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन के कारण हुई त्रासदी पर सितारे भी दुखी हैं। साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर आसिफ अली भी पीड़ितोें की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया है। हालांकि साउथ के और सितारे भी भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं लेकिन आसिफ अली की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं। 38 वर्षीय यह दानवीर एक्टर फिल्म ‘एडिओस एमिगो’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं, लेकिन अब फिल्म से ज्यादा वह वायनाड के लिए उठाए मदद के हाथ के लिए सुर्खियों में हैं।

फेसबुक पर पोस्ट की दान की रसीद

दरअसल, आसिफ अली ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की रसीद फेसबुक पर पोस्ट की है। हालांकि, जिन लोगों ने उस पोस्ट को देखा, उन्हें एक बात नोटिस करने में देर नहीं लगी। वो था दान की हुई राशि का छिपा हुआ स्थान। अगर यह जानना है कि आसिफ अली का योगदान कितना है? तो इसका जवाब तो आसिफ को खुद देना होगा। आसिफ की पोस्ट से यह तो साफ है कि वो इस बात जोर देते हैं कि एक हाथ का पता दूसरे हाथ को नहीं चलना चाहिए। आसिफ ने 1 अगस्त को यह रकम दान की है।

‘एडिओस एमिगो’ आज होनी थी रिलीज

आसिफ अली और सूरज वेंजारामुडु की फिल्म ‘एडिओस एमिगो’ 2 अगस्त यानी आज रिलीज होने वाली थी, जिसे वायनाड प्रलय के कारण स्थगित कर दिया गया है। आसिफ की पोस्ट देखका कई फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में उनकी दरियादिली की तारीफ की है। मलयालम के अन्य प्रमख सितारे, जिन्होंने वायनाड पीड़ितों की मदद के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है उनमें विक्रम, सूर्या, ज्योतिका, कार्थी और रश्मिका मंदाना शामिल हैं।

वायनाड में मौतों का आंकड़ा 300 पार, हजारों बेघर

बता दें कि वायनाड जिले के 4 गांव 29 व 30 जुलाई की दरम्यिानी रात को तेज बारिश के साथ हुए व्यापक भूस्खलन में पूरी तरह तबाह हो गए हैं और अब तक विभिन्न घटनाओं में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोगा लापता बताए गए हैं। कई लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं हजारों की संख्या में बेघर हुए लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है।

पिछले दिनों भी इस वजह से सुर्खियों में आए थे आसिफ

मलायलम फिल्मों के एक्टर आसिफ अली वहीं हैं, जो पिछले दिनों तब सुर्खियों में आए थे जब संगीत निर्देशक रमेश नारायणन ने एक स्मृति चिन्ह सौंपते समय उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था। ऐसी स्थिति में भी, आसिफ मुस्कुराते हुए चले गए। सबकुछ ठीक-ठाक, बिना किसी को कुछ भी दोषी ठहराए। वीडियो वायरल हुआ तो फैंस ने रमेश नारायणन को ट्रोल किया। एक्टर ने बड़ा दिल दिखाते हुए तब भी फैंस से ऐसा न करने की गुजारिश की थी।