Women T-20 World Cup आज समाज, खेल डेस्क : महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खुमार अपने चरम पर है। 17 अक्टूबर गुरुवार को वर्ल्ड कप का पहला सेमिफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपना पूरा दबदबा बनाए रखा। एक तरफ जहां टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पिछले बार के विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम को 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मात्र 134 रन पर रोक दिया वहीं इस लक्ष्य को 17.2 दो ओवर में माात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने पिछले विश्व कप के फाइनल में आॅस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला भी ले लिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से अनैके बोच ने 74 व सलामी बैटर लूअरा वोलवार्ट ने 42 रन की पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई।
विश्व कप का दूसरा सेमिफाइनल मैच आज वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें भी पूरी फार्म में चल रही हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने जहां लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं वेस्टइंडीज की महिला टीम भी पिछले मैच में इंग्लैंड पर मिली जीत से पूरे उत्साह में है। अब यह देखना होगा की 20 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ इन दोनों में से कौन सी टीम भिडेंगी।
भारतीय महिलाएं इस बार विश्व कप जीतने के मकसद से यूएई पहुंची थी। लेकिन उनके सफर की शुरुआत और अंत न्यूजीलैंड की टीम ने किया। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए हार गई। इसके बाद टीम ने अन्य मुकाबले अच्छे खेले लेकिन एक अहम मुकाबले में वे आॅस्ट्रेलिया से 9 रन से हार गई।जिसकेटीम पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा। भारतीय टीम को पाकिस्तान की टीम से उम्मीद थी कि वे न्यूजीलैंड को हरा देगी और भारतीय टीम सेमिफाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन भारतीय टीम की उम्मीद के उलट न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को एक बड़े अंतर से हराकर सेमिफाइनल में जगह पक्की कर ली और भारतीय टीम को निराश लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…