कोलकाता। कोविड 19 के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते स्वदेश लौट गई। सीरीज में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। धर्मशाला में पहले वनडे में बारिश हो गई थी जबकि लखनऊ में दूसरे वनडे से पहले सीरीज रद्द कर दी गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम दुबई के रास्ते लौटने के लिए कोलकाता पहुंची थी। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा, वे सुबह दुबई रवाना हो गए, जहां से अपने अपने शहर लौट जाएंगे। कैब के बंदोबस्त से वे काफी खुश थे।