South African players will not join hands on tour to India due to Corona virus: कोरोना वायरस के कारण भारत दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे दक्षिण अफ्रीकी के खिलाड़ी

0
205

नई दिल्ली। दक्षिण अफीका को कोच मार्क बाउचर ने कहा कि कोरोना वायरस के डर से भारत दौरे पर उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 43 मामले सामने आये है और दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को तड़के यहां पहुंची। बाउचर ने कहा कि टीम कड़ाई से स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का पालन करेगी।
बाउचर ने रवाना होने से पहले कहा, जहां तक हाथ मिलाने का सवाल है तो जो चिंता है, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को उससे बचाने के लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, मुझे लगता है यह खिलाड़ियों के सम्मान के बारे में ना कि कुछ फैलाने के लिए। उन्होंने कहा, हमारे साथ सुरक्षा अधिकारी हैं और अगर स्वास्थ्य से जुड़ी चिंता हुई तो हम उन्हें सूचित करेंगे और जो निर्देश मिलेगा, उसका पालन करेंगे। अगर उन्हें लगा कि ऐसा करना खतरनाक है तो हम हाथ मिलाने से बचेंगे।