South Africa team reached India, first ODI will be held at Dharamshala ground: भारत पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, धर्मशाला मैदान पर होगा पहला वनडे

0
275

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका टीम 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत पहुंच चुकी है। सोमवार को 16 सदस्यीय प्रोटियाज टीम सीरीज खेलने के लिए नई दिल्ली पहुंची, जहां से अब उन्हें पहले मुकाबले के लिए धर्मशाला रवाना किया जाएगा जबकि भारतीय टीम मंगलवार को वहां पहुंचेगी। भारत के खिलाड़ी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देंगे।
कोरोना वायरस के कारण साउथ अफ्रीका के टीम के साथ उनके मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोएब मांजरा भी आए हैं। देश में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा 18 मार्च को कोलकाता में खेला जायेगा।
रविवार को ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन, आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को घोषित भारतीय टीम में वापसी हुई, जबकि उपकप्तान रोहित शर्मा अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए है और उनका आराम जारी है।