2nd Test BAN vs RSA Day 2 Live : दक्षिण अफ्रीका का विशाल स्कोर, बांग्लादेश लड़खड़ाया

0
6
2nd Test Ban vs Rsa Day 2 Live : दक्षिण अफ्रीका का विशाल स्कोर, बांग्लादेश लड़खड़ाया
2nd Test Ban vs Rsa Day 2 Live : दक्षिण अफ्रीका का विशाल स्कोर, बांग्लादेश लड़खड़ाया

575/6 विकेट पर घोषित की अफ्रीका ने पहली पारी, तीन बल्लेबाजों ने जमाए शतक

2nd Test Ban vs Rsa Day 2 Live (आज समाज), खेल डेस्क : बांग्लादेश के दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका की टीम का जबरदस्त फोर्म दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी है। दो मैचों की सीरीज में एक-शून्य से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम क्लीन स्वीफ की तरफ बढ़ रही है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने छह विकेट खोकर 575 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम दवाब में दिखाई दी और उसने अपने शुरुआती 4 विकेट मात्र 38 रन पर नौ ओवर के खेल में ही खो दिए।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया

दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडम मॉकरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। कप्तान के इस फैसले को उनकी टीम ने सही साबित करते हुए शानदार बैटिंग की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए। इनमें से सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज टोनी डे जोर्जी ने 177 रन का योगदान दिया। इसके बाद मध्यक्रम में खेलते हुए ट्रीस्टन स्टब्स ने 106 रन जबकि मुडलर ने नाबाद 105 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें : 3rd Test Ind vs Nz : खो चुका मनोबल हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया

बेअसर रही बांग्लादेश की गेंदबाजी

इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बांग्लादेशी गेंदबाज संघर्ष करते दिखाई दिए। स्पाट नजर आ रही पिच पर न तो तेज गेंदबाज कोई कमाल कर सके और न ही स्पिनर को ज्यादा सफलता हाथ लगी। टीम की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन तजिउल इस्लाम का रहा जिन्होंने पांच विकेट हासिल किए।

पहला टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता था दक्षिण अफ्रीका

इस सीरीज का पहला मैच जो ढाका में खेला गया था वह भी मेहमान टीम ने सात विकेट से जीत लिया था। उस टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की बैटिंग और बॉलिंग कुछ खास साबित नहीं हुई थी और मेहमान टीम आसानी से मैच जीत गई थी। यदि दक्षिण अफ्रीका की टीम यह टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर देगी।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान