2nd Test BAN vs RSA Live : दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ठोस शुुरुआत

0
155
2nd Test BAN vs RSA Live : दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ठोस शुुरुआत
2nd Test BAN vs RSA Live : दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ठोस शुुरुआत

पहले दिन खेल खत्म होने तक दो विकेट पर मेहमान टीम ने बनाए 307 रन

2nd Test BAN vs RSA Live (आज समाज), खेल डेस्क : बांग्लादेश के खिलाफ चिटगांव में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने पहले दिन ठोस शुुरुआत की। साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मैकरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और फ्लैट नजर आ रही पिच पर बल्लेबाजों ने खुलकर बैटिंग की।

अफ्रीका की तरफ से टोनी डे जोर्जी ने 141 रन की नाबाद पारी खेली जबकि टरिस्टन स्टब्स 106 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के शतक के चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम एक विशाल स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। पहले दिन खराब रोशनी के कारण 81 ओवर बाद जब खेल रोकना पड़ा तब तक दक्षिण अफ्रीका की टीम 307 रन बना चुकी थी।

ये भी पढ़ें : Ind vs Nz Live : क्या टीम इंडिया बचा पाएगी अपनी साख

बेअसर नजर आई बांग्लादेशी गेंदबाजी

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की गेंदबाजी बिल्कुल ही बेअसर नजर आई। टीम का कोई भी गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान न कर सका और मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने खुलकर अपने शॉट खेले। बांग्लादेश की तरफ से केवल ताइजुल इस्लाम ही सफल गेंदबाज रहा जिसने अपने 30 ओवर में 110 रन देकर दो विकेट लिए।

पहला टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता था दक्षिण अफ्रीका

इस सीरीज का पहला मैच जो ढाका में खेला गया था वह भी मेहमान टीम ने सात विकेट से जीत लिया था। उस टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश की बैटिंग और बॉलिंग कुछ खास साबित नहीं हुई थी और मेहमान टीम आसानी से मैच जीत गई थी। यदि दक्षिण अफ्रीका की टीम यह टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर देगी।

ये भी पढ़ें : Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : हम बेहतर इरादे से सामने आएंगे