चंडीगढ़, : रोमांचकारी और शानदार मैचों की शृंखलाओं के साथ, रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2019 के सफल संस्करण का समापन हो गया है। दक्षिण अफ्रीका(प्रिटोरिया विश्वविद्यालय) ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान अपना दबदबा कायम रखा और 2 नवंबर 2019 को दुबई के आईसीसी अकादमी में खेल गएफाइनल मैच में पाकिस्तान (कराची विश्वविद्यालय) को 5 विकेट से हराकर उनका दूसरा रेड बुल कैम्पस क्रिकेट का खिताब हासिल किया। ये तीसरी बारहै जब रेड बुल कैम्पस क्रिकेट का खिताब दक्षिण अफ्रीका ने जीता है। इससे पहले, पाकिस्तान ने प्ले ऑफ 3 में श्रीलंका के खिलाफ मैच को 9 रन सेजीतकर रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2019 के वल्र्ड फाइनल में अपनी जगह बनाई।
मानसिक दबाव वाले फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहलेबल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि पाकिस्तान टीम के लिए ये फैसला काफी मंहगा साबित हुआ क्योंकि रुआन डी स्वार्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए(3.5 ओवरों में 12 रन देकर 5 विकेट) पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और पाकिस्तानी टीम की पारी 15.5 ओवरों में मात्र 100 रनों परसिमट गई। रुआन डी स्वार्ट को दूसरे छोर से रुबेन ट्रंपलमैन का जबरदस्त साथ मिला और उसने दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से केवलसलामी बल्लेबाज शाहजऱ हज़ार ने दमदार पारी खेली और 25 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।