दूसरा सेमिफाइनल मैच 18 को, फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा
Women T-20 World Cup 2024 Live (आज समाज), खेल डेस्क : महिला टी-20 विश्व कप 2024 अपने शीर्ष पर पहुंच चुका है। इस विश्व कप की अंतिम चार टीमों में विश्व विजेता बनने की टक्कर कल 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। 17 अक्टूबर को खेले जाने वाले पहले सेमिफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका अपनी चुनौती आॅस्ट्रेलिया के सामने रखेगा जबकि दूसरा सेमिफाइनल मैच 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड का फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने उतरी थीं। जबकि आॅस्ट्रेलिया की टीम अपना विश्व कप खिताब बरकरार रखने के लिए खेल रही है। इस बार विश्व कप में भाग ले रही टीमों को दो गु्रप में बांटा गया था।
ग्रुप ए में ये टीमें थी
भारत को ग्रुप ए में रखा गया है जहां पर भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और आॅस्ट्रेलिया की टीम भी थी।
ग्रुप बी में ये टीमें
ग्रुप-बी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की टीमें थी। ओपनिंग मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजहां स्टेडियम में हुआ था।
भारतीय टीम का सफर निराशा से हुआ खत्म
भारतीय महिलाएं इस बार विश्व कप जीतने के मकसद से यूएई पहुंची थी। लेकिन उनके सफर की शुरुआत और अंत न्यूजीलैंड की टीम ने किया। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए हार गई। इसके बाद टीम ने अन्य मुकाबले अच्छे खेले लेकिन एक अहम मुकाबले में वे आॅस्ट्रेलिया से 9 रन से हार गई।जिसकेटीम पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा। भारतीय टीम को पाकिस्तान की टीम से उम्मीद थी कि वे न्यूजीलैंड को हरा देगी और भारतीय टीम सेमिफाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन भारतीय टीम की उम्मीद के उलट न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को एक बड़े अंतर से हराकर सेमिफाइनल में जगह पक्की कर ली और भारतीय टीम को निराश लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर