नई दिल्ली:
दिल्ली दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की नई लहर के संकेत मिलने लगे हैं। मंगलवार को 24 घंटे में संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1118 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 6 फीसदी से अधिक रही। इससे पहले 10 मई को 1118 संक्रमित मिले थे। हालांकि, संक्रमण दर 4.38 ही थी। दिल्ली के 4 जिले ऑरेज जोन में आ चुके हैं।
500 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली
इस अवधि में संक्रमण से मुक्त हुए 500 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। दिल्ली में सोमवार को जांच के लिए 17210 सैंपल लिए गए, जिसमें 6.50 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में 3177 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 1910 मरीज हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से आईसीयू पर 48, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 48 और वेंटिलेटर पर 8 मरीज हैं।
दिल्ली सरकार के कोरोना पोर्टल के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे तक राजधानी के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक 12 कोरोना संक्रमित लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड
ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या
ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद