Soumya Seth Announce Pregnancy: फिर गूंजेगी किलकारियां! Saumya Seth ने बेबी बंप वीडियो के साथ शेयर की खुशखबरी

0
84
Soumya Seth Announce Pregnancy: फिर गूंजेगी किलकारियां! Saumya Seth ने बेबी बंप वीडियो के साथ शेयर की गुड न्यूज

आज समाज, नई दिल्ली: Saumya Seth: टीवी से दूरी बनाने के बाद सौम्या अब विदेश में अपने परिवार संग शांति और खुशी से जीवन बिता रही हैं। भले ही वो एक्टिंग से दूर हों, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ की हर अपडेट आज भी सोशल मीडिया पर उतनी ही चर्चित रहती है। वहीं अब सौम्या ने अपने चाहने वालों को वो गुड न्यूज़ दी है, जिसका इंतज़ार हर फैन को रहता है — वो दोबारा मां बनने जा रही हैं।

साफ नजर आ रहा बेबी बंप

सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपने पति और बेटे के साथ नेचर के बीच रिलैक्स करती नज़र आ रही हैं। वीडियो के एंड में जब वो पीछे मुड़ती हैं, तो उनका बेबी बंप साफ नजर आता है और फैंस के दिलों में एक प्यारी मुस्कान दौड़ जाती है।

जल्द ही हम चार लोगों की पार्टी होंगे

कैप्शन में सौम्या ने लिखा: “हमारे पास एक खबर है शेयर करने के लिए… जल्द ही हम चार लोगों की पार्टी होंगे। हमारे दिल भरे हुए हैं, अब हमारे हाथ और भी भरे होंगे।” इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि जुलाई 2025 में उनका बेबी इस दुनिया में आने वाला है।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार शुरू हो गई। कमेंट सेक्शन में फैंस ने दिल वाले इमोजी और “क्यूट फैमिली गोल्स” जैसे मैसेज की लाइन लगा दी। सेलेब्स और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई दोस्तों ने भी सौम्या को इस नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।