Sony’s new offer: ‘Tera kya hoga aaliya’ :सोनी की नई पेशकश: ‘तेरा क्या होगा आलिया’

0
461

सोनी सब अपनी नए शो ‘तेरा क्या होगा आलिया’ को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इस शो में शादीशुदा कपल की जिंदगीं के उन तमाम पहलुओं को दर्शाया गया है जो कि हमारी रोजर्मरा की जिंदगी से जुड़ी हैं। इस शो में आलिया और आलोक कपल के रूप में दिखाया गया है। जो स्कूल वाले प्यार से एक साथ हैं और अब एक ही स्कूल में टीचर हैं। आलिया के रूप मे अनुष्का शर्मा इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वो इस तरह के किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं। इस शो में उनका एक बेटा भी है। उनकी मस्ती भरी लाइफ की इस स्टोरी में आलिया किस तरह से अपनी भुमिका निभाते हुए अपने कर्तव्य को निभाती हैं ये तो इस शो को देखने से ही पता चलेगा। शो के लॉन्च होने का सोनी के सभी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।