- दो राउंड किए पार, अब तीसरा ऑन द ग्राउंड ऑडिशन मुंबई में
Aaj Samaj (आज समाज), Sony TV’s KBC Junior , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस के मयंक ने सोनी टीवी के केबीसी जूनियर के दो राउंड पूरे कर तीसरे राउंड में अपना स्थान बना लिया है। अब तीसरा राउंड 8 अक्टूबर को मुंबई में होगा। विद्यालय के छात्र की उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन, सीईओ व प्राचार्य सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आगामी राउंड में भी विजयी बनने की शुभकामनाएं दी।
बच्चों को प्रतिभा निखारने के लिए उचित मंच आवश्यक: चेयरपर्सन
इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन ने कहा आरपीएस विद्यालय के बच्चे आज शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा के बल पर अव्वल भूमिका में नजर आ रहे हैं। आरपीएस बच्चों को अभिभावकों के विश्वास के अनुरूप उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ ने कहा कि आरपीएस विद्यालय में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए उचित मंच प्रदान किया जाता है, यही कारण है कि आज उनके विद्यालय के बच्चे नीट, आईआईटी, एनडीए सहित हर क्षेत्र में छाए हुए हैं।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि उनके विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र मयंक पुत्र प्रदीप कुमार गांव पाली ने केबीसी जूनियर के 11 से 16 सितंबर तक चले पहले राउंड में पूछे गए सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए सफलता पाई, इसके बाद 24 सितंबर को दूसरे राउंड में भी छात्र मयंक ने अपनी सफलता को जारी रखा। छात्र मयंक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता बबीता, पिता प्रदीप कुमार के साथ-साथ शिक्षिका सरला व अन्य गुरुजनों को दिया है। प्राचार्य ने बताया कि तीसरा राउंड ऑन ग्राउंड ऑडिशन अब मुंबई में 8 अक्टूबर को होगा जिसमें विद्यालय का छात्र अपनी प्रतिभा का परिचय देगा।
इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने छात्र की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए अगले राउंड में भी विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़े : Mahendragarh News : आग लगने से खड़ी गाड़ी जलकर राख
यह भी पढ़े : Mahendra Singh Dhoni बने जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर
Connect With Us: Twitter Facebook