अभिनेता सोनू सूद की कार पुलिस ने क्यों की जब्त Sonu Sood Car Seized:

0
2359
Sonu Sood Car Seized By Moga Police
Sonu Sood Car Seized By Moga Police

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Sonu Sood Car Seized: पंजाब चुनाव में चल रहे मतदान में चुनाव आयोग नियमों के उल्लंघन करने को लेकर सख्त कार्रवाई कर रहा है। मोगा में फिल्म अभिनेता सोनू सूद की कार को जब्त कर लिया गया है। वह लंडेके गांव जा रहे थे। चुनाव पर्यवेक्षक ने यह कार्रवाई की। सोनू सूद की गाड़ी को इंपाउंड करके उन्हें घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के इस रुख से अन्य उम्मीदवारों में हड़कंप मचा है।

ये हैं आरोप, सही पाए जाने पर की गई कार्रवाई Sonu Sood Car Seized 

गौरतलब है कि आज पंजाब में राज्य की सभी 117 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सोनू सूद पर है। शिअद के पोलिंग एजेंट दीदार सिंह ने मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की थी। आयोग की टीम ने सोनू के खिलाफ आरोप सही पाए और तब कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा जा रहा है। सोनू पिछले कई दिनों से अपनी बहन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

जानिए कार्रवाई पर क्या कहते हैं सोनू, डीसी ने मांगी रिपोर्ट Sonu Sood Car Seized 

चुनाव आयोगी की कार्रवाई को लेकर सोनू सूद का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। फिल्म एक्टर ने का कि उन्होंने किसी वोटर को प्रभावित नहीं किया है। सोनू ने कहा, वह तो केवल अपने समर्थकों से मतदान की जानकारी ले रहे थे। उधर डीसी ने मामले में एसएसपी से की रिपोर्ट मांगी है।

Also Read: जिम्मेदारी का जोश, दूल्हा बारात लेकर तो दुल्हन ने भी किया मतदान

Also Read : सोनीपत से तीन आतंकी गिरफ्तार : Haryana Police Arrested 3 Terrorist

Connect With Us : TwitterFacebook