मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एनसीपी चीफ शरद पवार सेमुलाकात की। सोनूसूद नेबुधवार को सुबह शरद पवार केआवास पर उनसेमुलाकात की। दोनों ने करीब एक घंटे तक बातचीत की। हालांकि यह मुलाकात किस कारण सेकी गई यह जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि सोनूसूद ने बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने अभिनेता को अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया है। बीएमसी ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने छह मंजिला आवासीय इमारत ‘शक्तिसागर’ में संरचनात्मक बदलाव करते हुए इसे कॉमर्शल होटल में बदल दिया है। यह जुहू इलाके में है। बीएमसी ने इमारत का मुआयना किया और यह पाया कि सूद ने नियमों का पालन नहीं किया है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत भेजी थी। बीएमसी ने यह भी पाया था कि पिछले साल अक्टूबर में सूद को एक नोटिस दिए जाने के बाद भी कथित अवैध निर्माण जारी रहा। बीएमसी ने जुहू पुलिस थाने में शिकायत भी की है। सोनू सूद ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्टमें अपील की है और कहा बीएमसी को कार्रवाई से रोका जाए। अभिनेता ने कहा कि उनकी छह मंजिला इमारत में कोई अवैध निर्माण नहीं किया है। गौरतलब है कि सोनू सूद नेलॉकडाउन के समय में गरीब मजदूरों की बहुत मदद की थी। उन्हेंघर तक पहुंचाने मेंबहुत मदद की थी। हालांकि कुछ समय पहलेशिवसेना केमुखपत्र सामना में एक्टर के पास उपलब्ध संसाधनों पर सवाल उठाए गए थे । बाद में अभिनेता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से ‘मातोश्री’ जाकर मुलाकात की थी और बताया था कि सभी पार्टियों ने उनकी मदद की थी।