सोनू इंसा ने एक छोटे बच्चों के लिए रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया

0
173
Sonu Insa fulfilled his duty of humanity by donating blood for a small child.
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : डेरा सच्चा सौदा के सेवादार संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के पावन वचनों पर अमल करते हुए हर रोज मानवता भलाई का कार्य करते रहते हैं। चाहे किसी गरीब कन्या की शादी में सहयोग करना हो या किसी जरूरतमंद के घर राशन देना हो, ऐसे 160 मानवता भलाई कार्य सहयोग करते रहते हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए जिला पानीपत के ब्लॉक काबड़ी की हरी नगर के रहने वाले सोनू इंसा ने एक छोटे बच्चों के लिए रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया। जानकारी के अनुसार गांव गढ़ शरनाई के रहने वाले सुनील नाथ के 1 वर्षीय बेटे को निमोनिया और प्लेटलेट सेल कम हो गए थे, जिसको लेकर बच्चों के पिता ने सोनू इंसा से संपर्क कर रक्तदान करने को कहा। समय न गवाते हुए सोनू इन्सां ने एक वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया।