Sonipat News: सोनीपत एसटीएफ ने लॉरेंस गैंग के सदस्य अंकित नरवाल को किया गिरफ्तार

0
219
Sonipat News: सोनीपत एसटीएफ ने लॉरेंस गैंग के सदस्य अंकित नरवाल को किया गिरफ्तार
Sonipat News: सोनीपत एसटीएफ ने लॉरेंस गैंग के सदस्य अंकित नरवाल को किया गिरफ्तार

अंकित नरवाल पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप
विदेश भागने की फिराक में था आरोपी
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: स्पेशल टास्क फोर्स सोनीपत की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बदमाश को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। आरोपी अंकित नरवाल गांव कथूरा का रहने वाला है। पुलिस का दावा है कि वह विदेश भागने की फिराक में था।

अंकित का के खिलाफ 12 दिसंबर, 2019 में चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाना में हत्या व गैर इरादतन हत्या, 8 जनवरी, 2022 को रोहतक के लाखन माजरा थाना में मारपीट व फायरिंग, 18 फरवरी, 2022 को पानीपत के इसराना में हत्या की कोशिश व धमकी देने और 12 अक्तूबर, 2023 को थाना स्पेशल दिल्ली में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था।

आरोपी रिमांड पर

एसटीएफ के डीएसपी इंदीवर ने बताया कि टीम ने अंकित नरवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 14 दिसंबर को टीम ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के चलते बरोदा थाना में खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। उसे एसटीएफ ने इनपुट मिलने के बाद दबोच लिया।

आरोपी ने दिल्ली के अशोक नगर निवासी किसी अंकित पुत्र श्रीपाल के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। वह पासपोर्ट 26 जुलाई को दिल्ली कार्यालय से जारी हुआ था। गांव कथूरा निवासी अंकित के पिता का नाम सुनील कुमार है। आरोपी को 30 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि मामले में उसके साथ कौन जुड़ा था। फर्जी पासपोर्ट बनवाने वालों को भी दबोचा जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में जल्द नए सिरे से होगा सीईटी, 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे