Sonipat News : खरखौदा। उपमंडल कार्यालय (Sub-Divisional Office) में 4 जुलाई को एसडीएम (SDM) श्वेता सुहाग (shweta suhag) की अगुवाई में अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 100 वर्ग गज के प्लाट देने, मकान बनवाने, फैमली आईडी में सुधार करवाने के साथ ही ड्रेन की सफाई को लेकर लोग समस्याएं लेकर पहुंचे जिन्हें एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत फारवर्ड करते हुए उनके त्वरित समाधान की बात कही।

इस अवसर पर एसडीएम श्वेता सुहाग ने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर में जितनी भी शिकायतें आ रही है, उन्हें हर अधिकारी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाला कोई भी शिकायतकर्ता उसी शिकायत को लेकर दोबारा नहीं आना चाहिए।

अगर ऐसा होता है तो संबंधित विभाग का अधिकारी इसका सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा और उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सिसाना के एक ग्रामीण ने एसडीएम के समक्ष गांव से गुजरने वाली ड्रेन की सफाई न होने से परेशानी होने की बात कही।

एसडीएम ने ग्रामीण को आश्वासन दिया कि वह शुक्रवार को खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगी और समस्या का समाधान करवाएंगी। इस अवसर पर एसीपी जीत बेनीवाल, तहसीलदार मनोज, एसडीओ अनिल चहल, सचिव संदीप कुमार, जेई रविंद्र, फूड इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Mahindergarh News : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम की मत्स्य विभाग के कार्यालय में छापेमारी