अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बेटे की मौत, मां गंभीर

0
375
Sonipat News/Road Accident in Sonipat
Sonipat News/Road Accident in Sonipat

आज समाज डिजिटल, Sonipat News :

 

प्रवीन दतौड़,सांपला : दिल्ली – रोहतक रोड स्थित खरावड़ मोड कें पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी हेमंट राठी की मौत हो गई, जबकि उसकी मां मुर्ति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई अमित राठी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अमित ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार में सवार होकर अपनी मां, भाई के साथ अपने मामा के गांव चांग से दिल्ली आ रहा था।

 

भाई को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां गंभीर अवस्था में

खरावड़ मोड के पास उनकी कार में पंक्चर हो गया। जब वह पंक्चर मैकेनिक को लेने के लिए गया तो उसकी मां व भाई कार के पास ही रह गए। करीब दस मिनट बाद जब वह वापिस आया तो उसकी मां व भाई खून से लथपथ सड़क पर पड़े हुए थे। राहगीरों की सहायता से उसने दोनों घायलों को रोहतक पीजीआईएमएस पहुचाया। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी मां गंभीर अवस्था में है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।