Sonipat News : खरखौदा में जल निकासी के इंतजाम नहीं

0
155
Sonipat News : खरखौदा में जल निकासी के इंतजाम नहीं
खरखौदा में पानी निकासी के इंतजामों का निरीक्षण करती एसडीएम श्वेता सुहाग व अन्य।

Sonipat News : खरखौदा। खरखौदा (Kharkhoda) में बरसाती पानी निकासी (drainage) के इंतजाम तो दूर की बात है शहर के मुख्य नालों की निकासी रोजमर्रा के दिनों में भी विधिवत नहीं है।

वजह है कि दुकानों के आगे जो नाले हैं उन पर अतिक्रमण। जिसके कारण नालों की सफाई नहीं हो पाती, ऊपर से दुकानों का जो रोजाना की पॉलीथिन, रैपर व वेस्ट होता है वह भी नालों में डाला जा रहा है। जिससे नाले जाम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana News : स्टिल्ट प्लस 4 मंजिल निर्माण को अनुमति

2 जुलाई को एसडीएम (SDM) श्वेता सुहाग ने नालों की सफाई का जायजा लिया। सांपला मार्ग पर नालों की सफाई का काम चल रहा था। अंतिम छोर की बात आई तो नगरपालिका कोई जवाब नहीं दे पाई। प्रस्तावित ड्रेन में यह नाला डाला जाना है। कुल मिलाकर नगरपालिका की पानी निकासी व्यवस्था चौपट मिली क्योंकि नालों के अंतिम छोर बंद हैं, ऐसे में निकासी की व्यवस्था क्या होगी। इसका अंदाजा लगया जा सकता है।

Sonipat News : खरखौदा में जल निकासी के इंतजाम नहीं
खरखौदा में पानी निकासी के इंतजामों का निरीक्षण करती एसडीएम श्वेता सुहाग व अन्य।

एसडीएम श्वेता सुहाग के सामने कुछ शहर वासी भी पहुंच गए। जिन्होंने कहा कि इस तरह से नालों की सफाई पर खर्च करने को कोई फायदा नहीं है, जब कि ड्रेन तक नालों को ना जोड़ा जाए। एसडीएम श्वेता सुहाग ने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निकासी के स्थाई समाधान किए जाऐं।

जल्द ही एक मीटिंग की जाएगी, खरखौदा के लोगों के साथ मिलकर पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर पब्लिक हैल्थ से जेई रवींद्र सिंह, नगरपालिका से सचिव संदीप कुमार व जेई मंजीत राठी सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Sonipat News : पेंट फैक्टरी में आग लगी