दवा लेने जा रहे थे मां-बेटा, मिल गई मौत

0
313
Mother-Son Accident in Sonipat
Mother-Son Accident in Sonipat

आज समाज डिजिटल, Sonipat News:
एक बार फिर तेज रफ्तारी का सितम देखने को मिला। मुरथल थाना क्षेत्र में गांव उमेदगढ़ के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बाइक पर सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सूरज और मां संतोष गांव ताजपुर दवा लेने जा रहे थे।

दो दिन पहले ही खरीदी थी बाइक

परिवार ने दो दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। सोनीपत पुलिस हादसे की जांच कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि सूरज और उसकी मां संतोष बाइक सहित पानी से भरे धान के खेत में जा गिरे। रात का समय होने के कारण किसी ने उन्हें नहीं देखा।

सोमवार की सुबह राहगीरों को दोनों के शव खेत में पड़े मिले। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया और कार्रवाई शुरू कर दी। घटना से ग्रामीणों और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

  • TAGS
  • No tags found for this post.