जुराब की फैक्ट्री में आग, 8 घंटे बाद बुझी

0
410
Fire in the Socks Factory
Fire in the Socks Factory

आज समाज डिजिटल, Sonipat News:
नेशनल हाईवे 44 पर राई औद्योगिक क्षेत्र में रात के समय अचानक से एक फैक्ट्री को आग लग गई। इस आग से आसपास की फैक्ट्रियों के लोग सहम गए। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मचारियों ने 8 घंटे में काबू पाया। इस मशक्कत में लगभग 12 गाड़ियां लगानी पड़ी।

हल्के धुएं के बाद धधक गई आग

जब तक आग पर काबू पाते तब तक फैक्ट्री में रखा संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। गुरुवार देर रात सोनीपत में स्थित प्लॉट नंबर 1231 राई औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से भयंकर आग लग गई। सबसे पहले हल्का धुआं था। बाद में आग धधक गई और देखते ही देखते संपूर्ण फैक्ट्री में फैल गई।

आसपास की फैक्ट्रियों में भी नुकसान की आशंका

जब दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पा रहे थे, तो उन्हें दिक्कत परेशानी आ रही थी, क्योंकि आग टॉप फ्लोर पर लगी थी और वहां टीन का शेड बना हुआ था। वहां पर जुराबों का स्टॉक रखा हुआ था। मौके पर आग पर काबू पाने वाले दमकल कर्मचारियों ने बताया कि आसपास की फैक्ट्रियों से पानी लेकर उन्होंने छतों पर जाकर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाने में सफलता हासिल की है। आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग से नुकसान हो सकता था।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.