Sonipat News : पेंट फैक्टरी में आग लगी

0
199
Sonipat News : पेंट फैक्टरी में आग लगी
Sonipat News : पेंट फैक्टरी में आग लगी

Sonipat News : खरखौदा। फिरोजपुर बांगर (firozpur bangar) गांव के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पेंट फैक्टरी (Paint Factory) में 1-2 जुलाई की मध्य रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई।

आग पर काबू नहीं पाया जाता देख दमकल केंद्र को मामले की सूचना दी गई। इस पर खरखौदा (Kharkhauda) व राई (Rai) दमकल केंद्र से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची, जिन्होंने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

एआर इंटरप्राइजेज (AR Enterprises) की प्रेम पेंट फैक्टरी फिरोजपुर बांगर के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित की जा रही है जिसमें सोमवार की रात के आग लग गई। आग लगने पर वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने मामले की सूचना दमकल केंद्र को दी, वहीं सूचना मिलने पर सैदपुर चौकी प्रभारी जलजीत भी मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

इस दौरान खरखौदा के साथ ही राई दमकल केंद्र से भी एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फैक्टरी में रखा काफी सामान जल गया।

यह भी पढ़ें : Haryana News : स्टिल्ट प्लस 4 मंजिल निर्माण को अनुमति