सोनीपत: टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया दुबई, काम नहीं मिला तो लगा लिया फंदा

0
302
Committed Suicide
Committed Suicide

आज समाज डिजिटल, Sonipat News:
गोहाना की एकता कॉलोनी के एक युवक को टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। युवक को वहां पर काम नहीं मिला तो उसने परेशान होकर दुबई में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम को युवक का शव गोहाना पहुंचा। स्वजन ने तब तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं होगा। सूचना मिलने पर शहर थाना गोहाना से पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

धोखा देने वाला लगता था साला

एकता कॉलोनी के कुलदीप छतैहरा गांव के एक व्यक्ति से मिला था। जो रिश्ते में उसका साला लगता था। उस व्यक्ति ने कुलदीप को वर्क वीजा पर दुबई भेजकर वहां काम दिलाने का झांसा दिया। कुलदीप और उसके तीन साथियों को जनवरी में दुबई भेज भी दिया। कुलदीप के स्वजन का कहना है कि बात वर्क वीजा की हुई थी, लेकिन चारों व्यक्तियों को दिल्ली पहुंचने के बाद टूरिस्ट वीजा थमा दिया।

दुबई में लग गया लाखों का जुर्माना

वे दुबई में जिस कंपनी में गए वहां बता दिया कि कोई काम नहीं है। 15 दिन बीतने के बाद कुलदीप और उसके साथियों की मुसीबत बढ़ गई। एजेंट से बातचीत करने पर ठीक से जवाब नहीं दिया गया। वीजा खत्म होने पर दुबई में चारों युवकों पर लाखों रुपये जुमार्ना लग गया। 15 मई को कुलदीप ने दुबई में कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम को कुलदीप के शव को उसका एक साथी गोहाना लेकर आया। स्वजन ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें : पत्नी पर था शक, 10 बार सिलबट्टा मारकर हत्या

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

  • TAGS
  • No tags found for this post.