आज समाज डिजिटल, Sonipat News :

 

प्रवीन दतौड़,सांपला : सोनीपत के गांव सैदपुर निवासी महिला सुशीला देवी सांपला में साइबर ठगी का शिकार हो गई। पीडि़ता किसी काम से सांपला आई थी। महिला की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर जांच कर दी। पीड़िता ने बताया कि उसने खरखौदा स्थित एचडीएफसी बैेंक में बचत खाता खोल रखा है। वह 28 जुलाई को किसी काम से सांपला आई थी। उसने अपने एटीएम कार्ड से सांपला स्थित एसबीई एटीएम से पैसा निकलना चाहा, लेकिन उसका पैसा नहीं निकल सका। इसके बाद करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर बीस हजार रूपए निकलने का एसएमएस आया। जब उसने बैंक में जाकर अपने खाते की जांच की तो खाते से करीब 62 हजार रूपए चार बार में निकले मिले। अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।