युवक युवती ने राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर की आत्महत्या

0
184
Sonipat Crime Latest News

आज समाज डिजिटल, (Sonipat Crime Latest News): रविवार को सोनीपत में हरसाना कलां रेलवे स्टेशन के पास युवक युवती ने राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला प्रेम संबंधों का हो सकता है।

दोनों की उम्र 22 से 23 साल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों के पास से ऐसा कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है जिससे उनकी पहचान हो सके। इसके लिए आसपास के थाना में जानकारी साझी की जा रही है ताकि मृतकों की शिनाख्त हो सके।

जानकारी के अनुसार युवक और युवती उस समय राजधानी एक्सप्रेस के आगे कूद गए जब वह अंबाला से दिल्ली जा रही थी। पुलिस ने जब मौके पर जाकर जांच की तो उनके पास से बुरी तरह से टूटा हुआ मोबाइल मिला। पुलिस ने जब उस मोबाइल की जांच की तो उसमें डाली गई सिम सही थी।

अब पुलिस उस सिम को दूसरे फोन में डालकर इंतजार कर रही है कि उस पर किसी का फोन आए और युवक-युवती की पहचान हो सके। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त होने के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा।

यह भी पढ़ें : Covid Report 9 April 2023: कोविड-19 के नए केस कल से 798 कम, सक्रिय 32 हजार पार

यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का एक्सीडेंट, गाड़ी के एयर बैग तक खुल गए