Sonipat News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से सोनीपत के दंपती की मौत

0
308
Sonipat News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से सोनीपत के दंपती की मौत
Sonipat News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से सोनीपत के दंपती की मौत

अलवर में बडौदामेव के पास हुआ हादसा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर शुक्रवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसे में सोनीपत निवासी दंपती की मौत हो गई। हादसे में पांच ओर लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा अलवर में बडौदामेव के पास हुआ। कार सवार सोनीपत से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिया के बीच के खाली हिस्से में फंस गई कार

अस्पताल में उपचाराधीन सोनीपत निवासी राजकुमार ने बताया कि वह पत्नी पूजा, 6 वर्षीय बेटी दिव्यांशी, 3 वर्ष से बेटे रुद्राक्ष, साले कमल व साले की पत्नी सिया के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह बडौदामेव के आसपास पहुंचे तो उनकी वैगनआर कार को एक बलेनो कर ने टक्कर मा दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के उनकी कार पलटकर पुलिया के बीच के खाली हिस्से में फंस गई। जिस कारण कमल और उसकी पत्नी सिया की मौत हो गई।

तीन साल पहले हुई थी शादी

राजकुमार ने बताया कि उसका साला अपनी पत्नी सहित सोनीपत में तारा नगर में रहता था। कमल प्राइवेट कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करता है। जिनकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी। जिनके एक बेटा है। जो उनके साथ ही था। वह भी गंभीर घायल है। जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़े: कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात