मशरूम लेडी के नाम से जानी जाती है सोनिया
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के करनाल में गत दिवस संपन्न हुए 11वें मेगा सब्जी एक्सपो में सीएम नायब सैनी ने सोनीपत की सोनिया दहिया को सम्मानित किया। कृषि प्रोत्साहन के रूप में सोनिया को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। मशरूम लेडी के नाम से मशहूर हरियाणा की पहली महिला सोनिया दहिया दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाती हैं।
पुरस्कार मिलने पर उन्होंने कहा है कि अन्य महिलाओं को भी कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करना चाहिए। सोनीपत जिले के गांव बड़वासनी की बेटी डॉ. सोनिया दहिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से मशरूम की खेती में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
पहले भी मिल चुके कई पुरस्कार
इससे पहले भी उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर में सर्वश्रेष्ठ किसान पुरस्कार, जिला बागवानी विभाग द्वारा राज्य स्तर की कार्यकारी सदस्य के रूप में चयन, 2022 में इंटरनेशनल बायोटेक्नोलॉजी इवेंट में सम्मान, 2023 में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा पुरस्कार, 23 दिसंबर किसान दिवस पर हिसार में सम्मानित किया जा चुका है।
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं सोनिया
डॉ. सोनिया दहिया एक सफल महिला उद्यमी होने के साथ-साथ एक शिक्षाविद् भी हैं। वह सोनीपत के दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर चुकी हैं। उनके पति डॉ. विजय दहिया दिल्ली के महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट में गणित के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। दोनों पति-पत्नी ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दिया बल्कि कृषि क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान