दिनेश मौदगिल, Ludhiana News : पंजाब के प्रसिद्ध गायक और वीडियो डायरेक्टर रविंद्र रंगूवाल के नए गीत वेगास में अमेरिका के लॉस वेगास के नजारे देखने को मिलेंगे , क्योंकि इस गीत को लास वेगास की खूबसूरत लोकेशन में फिल्माया गया है। इस गीत की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है और जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा कुल 17 मोटरसाईकिल की गईं बरामद
पंजाबियों की रेपुटेशन को दर्शाया गया है गीत
रविंदर रंगुवाल ने इंडिया न्यूज़ पंजाब के साथ खास बातचीत करते हुए बताया कि उनका अमेरिका में यह डेढ़ महीने का दौरा था और इस दौरान उन्होंने वहां 3 गीतों की शूटिंग कंप्लीट की। जिनमें 2 उनके अपने गाए गाने हैं, जबकि एक अन्य गाना प्रसिद्ध पंजाबी गायक पम्मी बाई का है। अपने गीत वेगास के बारे में उन्होंने बताया कि इस गीत में वेगास में रहने वाले पंजाबियों की रेपुटेशन को दर्शाया गया है, क्योंकि वहां पर रहते पंजाबियों ने काफी ऊंचाइयों को छुआ है तथा इस गीत के जरिए वह पंजाबी को पूरे ग्लोबल पर लाने की कोशिश कर रहे है। इस गीत में दिलजीत सिंह बसंती, हरदीप सिंह मांगट, गुरविंदर सिंह संधू, रोबी लोबाना, अवतार सिंह बसंती ने भी अभिनय किया है। इस गीत में इसके अतिरिक्त वहां का कल्चर और वहां के कलाकार भी दिखाई देगा।
25 से 30 अमेरिकन लोगों ने बजाई तालियां
रविंदर ने बताया कि वहां के गोरे पंजाबी संगीत को बहुत पसंद करते हैं और इस गीत की शूटिंग के दौरान गोरे पंजाबी म्यूजिक की धुनों पर नाचने को मजबूर हो गए । इस गीत के दौरान लगभग 25 से 30 अमेरिकन लोगों ने तालियां बजाई। रविंदर रंगूवाल ने बताया कि उन्होंने शुरू से ही अपने कल्चर को प्रमोट करने की कोशिशें की है और उनके ज्यादातर वीडियोज़ में पंजाबी कल्चर ही दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि अब तक वह कल्चर में एक ग्रुप लीडर कलाकार के तौर पर 31 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।