Song ‘Chamma Chamma’
आज समाज डिजिटल, अंबाला :
Song ‘Chamma Chamma’ : उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) अपने जमाने की खूबसूरत हिरोइनों में से एक हैं। एक दौर में लोग उर्मिला (Urmila) के दिवाने थे। उन्होंने फिल्म रंगीला से लोगों के दिल में अलग जगह बना ली थी।
Read Also : Lock Upp Bigg boss ka sasta copy कंगना रनौत के शो लॉक अप पर लोगों ने दिए आपने रिव्यु
वहीं उस दौर में उर्मिला (Urmila) का गाना ‘छम्मा छम्मा’ सबके जुबान पर चढ़ गया था। गाने में उर्मिला का बेजोड़ डांस देखकर सभी दंग थे। अब भले ही वो फिल्मों से दूर हो गई हों लेकिन आज भी फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।
Urmila Matondkar ने रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के सेट पर गाना ‘छम्मा छम्मा’ को लेकर चौंकाने वाले खुलासा किया है।
अभिनेत्री ने बताया कि इस गाने में उनका लुक बंजारन का था तो उन्हें काफी भारी ज्वेलरी पहननी पड़ी थी। उर्मिला ने गाने में 15 किलो की ज्वेलरी पहनी थी। गाने की शूटिंग के दौरान वो झुमके से चोटिल हो गई थीं।
उन्होंने कहा कि जब शूटिंग खत्म हुई तो मेरे शरीर पर इतने खरोंचे थे कि मैं बता नहीं सकती। ‘छम्मा छम्मा’ गाने पर रिहर्सल करने का उन्हें समय भी नहीं मिल पाया था।
Song ‘Chamma Chamma’
Connect With Us : Twitter Facebook