शराब पीकर झगड़ा, मजदूर की ईंट मारकर हत्या

0
333
Worker Killed by Bricking
Worker Killed by Bricking

आज समाज डिजिटल, Sonepat News:
खरखौदा में बाईपास पर खांडा और रोहतक रोड के बीच खेत में बने कमरे के बरामदे में मजदूर की सिर में ईंट मारकर हत्या दी। बताया जा रहा है कि साथी मजदूर ने ही शराब पीने के बाद हुए झगड़े में ईंट मारी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पहले झगड़ा फिर सिर पर दे मारी ईंट

मिली जानकारी के अनुसार जींद के गांव लखमीर वाला निवासी कुलदीप (29) करीब 20 दिन पहले ही खरखौदा निवासी किसान चंद्र के पास खेत में काम करने के लिए आया था। वह खेत में बने कमरे में रहता था। बुधवार रात को उसने साथी मजदूर यूपी के बरेली के गांव गोला गोकरण नाथ फिलहाल मटिंडू मार्ग खरखौदा निवासी एहसान के साथ शराब पी थी। इस दौरान दोनों के बीच हुए झगड़े और मारपीट में एहसान ने कुलदीप के सिर पर ईंट दे मारी।

कुलदीप ने मौके पर ही तोड़ दिया दम

हमले में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब किसान मौके पर पहुंचा तो उसे वारदात का पता चला, जिसके बाद मामले की सूचना खरखौदा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं कुलदीप के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Garena Free Fire के 21 जुलाई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

ये भी पढ़ें : Garena Free Fire Max के 21 जुलाई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

ये भी पढ़ें : COD Mobile के 21 जुलाई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

ये भी पढ़ें : BGMI के 20 जुलाई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.