पंकज सोनी, भिवानी :
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने कुम्हार समाज पर एक अभद्र टिप्पाणी की, जिसके विरोध में कुम्हार समाज ही नहीं अपितु पूरे पिछड़ा वर्ग समाज में भारी आक्रोश बना हुआ है तथा सोनाली फौगाट से माफी मांगे जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कुम्हार समाज के लोगों ने चेतावनी भी दी कि यदि सोनाली फौगाट ने उनसे माफी नहीं मांगी तो वे सोनाली फौगाट के खिलाफ मानहानि का दावा करेगा तथा मुकदमा दर्ज करवाएगा। अभद्र टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को भारतीय प्रजापति हीरोज आगेर्नाइजेशन, राष्ट्रीय परिवर्तन पार्टी, सैन समाज जनकल्याण मंच, बाबा जोतिबा फुले फेडरेशन, आॅल इंडिया कुम्हार प्रजापति पालीटिकल फेडरेशन, यादव सभा के सदस्यों ने भिवानी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन व जननायक जनता पार्टी के शहरी अध्यक्ष मामनचंद की अगुवाई में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मामनचंद प्रजापति व अशोक यादव, लीलाराम ने कहा कि भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट ने कुम्हार समाज के लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री की टिप्पणी से कुम्हार समाज ही नहीं, अपितु पूरे पिछड़ा वर्ग समाज में रोष बना हुआ है। प्रजापति मामन चंद ने बताया कि प्रजापति समाज पर टिप्पणी करना भाजपा नेत्री की ओच्छी मानसिकता को दशार्ता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सोनाली फोगाट को प्रजापति समाज से माफी मांगे और अगर वो ऐसा नहीं करती है तो प्रजापति समाज उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेगा। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई कि किसी भी समाज पर टिप्पणी करना गलत है, इसीलिए सीएम ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रजापति मामनचंद, अशोक यादव पूर्व पार्षद, लीलाराम वर्मा, हरीचंद लेक्चरर, रमेश टाक, रामनिवास ठेकेदार, आजाद सैनी, रणवीर भाटी, डॉ. प्रदीप भाटी, अनूप यादव, सुरेश सैनी, सूबेदार रामकुमार, सतीश खरादिया, कालिया, मास्टर रामप्रकाश, रामअवतार, विशाल जालनधरा, चेतराम, रामफल, राहुल, विकी, राजेश, राजू, सतनारायण, परमजीत, मनीष कुमार, रमेश कुमार, पवन बामला, नवीन बामला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.