Hisar News: जल्द खुल सकता है सोनाली फोगाट मर्डर केस

0
94
जल्द खुल सकता है सोनाली फोगाट मर्डर केस
जल्द खुल सकता है सोनाली फोगाट मर्डर केस

डिजिटल लॉकर में मिले अहम सबूत
Hisar News (आज समाज) हिसार: सोशल मीडिया स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में हुई हत्या की जांच कर रही सीबीआई हरियाणा के कई सफेदपोशों से पूछताछ करेगी। इस हाई प्रोफाइल केस में पिछले साल सीबीआई की टीम ने सोनाली फोगाट के घर से डिजिटल लॉकर बरामद किया था। गोवा कोर्ट की अनुमति के बाद सीबीआई ने डिजिटल लॉकर को खोल दिया है। इससे पहले हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सुधीर सांगवान डिजिटल लॉकर का कोड नहीं बता रहा था। इस लॉकर में सीबीआई को ऐसे अहम सबूत मिले हैं जो इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा सकते हैं। दरअसल, पूरे देश की सुर्खियां बनने वाले इस मर्डर केस की सीबीआई 2 साल से जांच कर रही है। पिछले वर्ष 22 नवंबर को सीबीआई ने गोवा की कोर्ट में सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान के खिलाफ ढाई हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस केस की अगली सुनवाई इसी महीने की 28 अगस्त को है जिसमें सीबीआई नई चार्जशीट दाखिल करेगी। इस मर्डर केस के दोनों अभियुक्त इस समय जमानत पर हैं। सीबीआई ने अपनी नई चार्जशीट में डिजिटल लॉकर में मिले अहम सबूतों का भी हवाला दिया है। सीबीआई का कहना है कि गोवा कोर्ट के आदेश के बाद ही वह अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी। जांच में उन दो चिट्ठियों को भी शामिल किया गया है जिसमें किसी अनजान व्यक्ति ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट की हत्या राजनीतिक कारणों से की गई थी और सोनाली की हत्या करने के लिए सुधीर सांगवान को 10 करोड़ रुपए दिए गए थे। दोनों चिट्ठियों में हरियाणा के कई सफेदपोश लोगों के नाम दिए गए हैं जो इस हत्याकांड की साजिश में शामिल थे। एक चिट्ठी हरियाणा और गोवा के डीजीपी और हिसार के एसपी को भी भेजी गई थीं।

23 अगस्त 2022 को हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

बता दें कि बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त 2022 को गोवा में नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप था कि उनकी हत्या की गई है। इस केस में कई लोगों के नाम सामने आने के बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह को मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया था। 2 साल बीत जाने के बाद भी सीबीआई अभी तक इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा नहीं पाई है।

हाईकोर्ट जाएगा सोनाली फोगाट का परिवार

सोनाली फोगाट के परिवार का आरोप है कि सीबीआई इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया का कहना है कि सीबीआई हमारे परिवार को कोई भी जानकारी नहीं दे रही। हमारी अनुपस्थिति में सीबीआई की टीम सोनाली फोगाट का डिजिटल लॉकर ले गई। हमारी मांग है कि डिजिटल लॉकर हमारी उपस्थिति में खोला जाना चाहिए था। अमन पूनिया का कहना है कि सीबीआई सोनाली को न्याय नहीं दिला पा रही। अब हमारा परिवार मुंबई में सीबीआई हाईकोर्ट में अपील करेगा।

क्या कहते हैं सीबीआई के डीएसपी

सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच कर रहे सीबीआई के डीएसपी अनिल चंदोला का कहना है कि हम अपनी तरफ से इस मामले के हर एंगल की जांच कर रहे हैं। सीबीआई गोवा कोर्ट के निर्देश के अनुसार ही अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। हमने सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दे दी है। इस मामले में सीबीआई 28 अगस्त को कोर्ट में अपना पक्ष पेश करेगी। कोर्ट के निर्देश के बाद हम अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाएंगे।