Sonali Phogat Death : सोनाली फोगाट का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान

0
444
Sonali Phogat Death | Death Due to Heart Attack

आज समाज डिजिटल, हिसार/फतेहाबाद : (Sonali Phogat Death) : हरियाणा भाजपा नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली फौगाट (Sonali Phogat) के निधन का समाचार आया है। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। मालूम हो कि वे गोवा गई हुई थी कि वहां उनका निधन हो गया। जैसे ही हरियाणा में उनकी मौत हो जाने की सूचना मिली तो उनके प्रशंसकों में शोक फैल गया।

अंतिम बार कुलदीप की मुलाकात

आपको यह भी बता दें कि उनके पति की कई साल पहले ही मौत हो चुकी थी। सोनाली की एक बेटी है। सोनाली आदमपुर से भाजपा की टिकट पर वर्ष 2019 में चुनाव लड़ चुकी है। निधन की सूचना उनके भाई वतन ने दी है। सोनाली और कुलदीप बिश्नोई कुछ राजनीतिक नाराजगियां थी लेकिन बाद में दोनों के गिले शिकवे दूर हो गए थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक व्यक्त किया

भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट जारी कर कहा कि सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा

  • TAGS
  • No tags found for this post.