Sonakshi-Zaheer Married Life: हनीमून के बाद मूवी डेट एन्जॉय कर रहे सोनाक्षी व जहीर, एक पोस्ट देखकर मंत्रमुग्ध हुए फैंस

0
102
Sonakshi-Zaheer Married Life हनीमून के बाद मूवी डेट एन्जॉय कर रहे सोनाक्षी व जहीर, एक पोस्ट देखकर मंत्रमुग्ध हुए फैंस
Sonakshi-Zaheer Married Life : हनीमून के बाद मूवी डेट एन्जॉय कर रहे सोनाक्षी व जहीर, एक पोस्ट देखकर मंत्रमुग्ध हुए फैंस

Sonakshi-Zaheer Enjyoing Married Life, (आज समाज), नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने शादीशुदा जीवन का खूब आनंद ले रहे हैं। दोनों एक-साथ क्वालिटी टाइम का आनंद ले रहे हैं। अब दोनों की एक पोस्ट ने उनके फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। जहीर ने 26 जुलाई यानी इसी सप्ताह शुक्रवार की रात की मूवी डेट की एक झलक नेटिजेंस को दिखाई, जिसमें सोनाक्षी मु्स्कान बिखरेती नजर आ रही हैं।

सुपरहीरो फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ देखी

सोनाक्षी व जहीर ने शुक्रवार रात को सुपरहीरो फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ देखी और इसके बाद जहीर ने अपनी मजेदार शाम की झलक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने ऐसी कहानियां पोस्ट कीं, जिनमें उनकी खुशी साफ नजर आ रही है। स्वेटशर्ट सेट चश्मे में अभिनेत्री एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बेहद आकर्षक दिखीं।

शादी के बाद कपल की पहली तस्वीर…

कपल लगातार अपनी शादी के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं। साथ ही वे सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं जो उनके खुशी के पलों को बयां करते हैं। शादी के बाद कपल की पहली तस्वीर उनकी सिविल मैरिज की थी, जिसके कैप्शन से पता चला कि वे सात साल पहले 23 जून को रिलेशनशिप में आए थे।

फोटो के कैप्शन में लिखी थी यह बात

सोनाक्षी-जहीर की फोटो कैप्शन में लिखा था, आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों से पार पाने में सहायता की है। देवताओं व परिवारों के आशीर्वाद से हम दोनों पति और पत्नी हैं। कपल ने अपनी मैरिज सेरेमनी के बाद मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन दी जिसमें सलमान खान सहित फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने हिस्सा लिया था।