Sonakshi Sinha Mumbai Apartment, (आज समाज), मुंबई: बालीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 2 महीने पूरे हो गए हैं, पर इतना टाइम होते ही अभिनेत्री ने एक बड़ा फैसला लेकर लोगों को चौंका दिया है। उनके घर को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल, 23 जून को अपने जिस अपार्टमेंट में जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी ने सिविल मैरिज की थी, वह अब बिकने को तैयार है। यह पता चलते ही सोशल मीडिया यूजर्स जानना चाहते हैं कि आखिर शादी के बाद घर बेचने की वजह क्या है। हालांकि अब वजह भी सामने आ गई है। सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल सितंबर में मुंबई में अपना नया घर लिया था। उन्होंने अपने फैंस को भी इस खुशखबरी से अवगत कराया था।
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बताया था कि कैसे और क्यों उन्होंने अपने सपनों का घर खरीदा था। इसी घर में उन्होंने 23 जून को शादी की और फिर जहीर संग यहीं अपनी नई जिंदगी शुरू की। एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से घर बेचने के पीछे की वजह बताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है सोनाक्षी ने ये फैसला इसलिए लिया, क्योंकि उसी ब्लिडिंग में उन्होंने एक बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है, जिसे जहीर डेवलेप कर रहे हैं।
बता दें कि सोनाक्षी ने पिछले साल सितंबर में बांद्रा बेस्ट में स्थित 81 आरेट के 26वें फ्लोर में मौजूद लग्जरी अपार्टमेंट 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद दिवाली पर उन्होंने बॉम्बे टाइम्स के साथ अपने घर की एक झलक शेयर की थी। ये घर उनके लिए बेहद स्पेशल था क्योंकि ये उनका खुद का खरीदा पहला घर था।
सोनाक्षी ने कहा था कि यह मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) की वजह से संभव हो सका, क्योंकि मैं अपना खुद का घर खरीदना चाहती थी। सोनाक्षी ने बताया पिता बड़े प्यार से उस पहले घर के बारे में बात करते हैं जो उन्होंने पटना से मुंबई आने के बाद खरीदा था, जो आज भी उनके पास है। उनके एक्साइटमेंट को देखकर, मैं हमेशा अपने लिए एक घर खरीदना चाहती थी और ये एक स्पेशल फीलिंग है।
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…
(iQOO Z9 Lite 5G) टेक मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें आप बजट…
(Honor 200 Pro 5G) अगर आप रील्स वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल…
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…