Sonakshi Sinha: सोनाक्षी और जहीर एक-दूजे की बाहों में आए नजर, सोनाक्षी ने शेयर किए अनसीन मोमेंट्स

0
189
सोनाक्षी और जहीर एक-दूजे की बाहों में आए नजर
सोनाक्षी और जहीर एक-दूजे की बाहों में आए नजर

Sonakshi Sinha- Zaheer Iqbal, नई दिल्ली : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) 23 जून 2024 को एक-दूसरे के संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी की ख़ुशी में कपल ने मुंबई में ही ग्रैंड वेडिंग फंक्शन भी रखा था. सोनाक्षी-जहीर के फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के अलावा बी टाउन के कई सेलेब्रिटीज यहाँ शरीक हुए.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी आय दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शादी कि अनसीन फोटोज और वीडियोस को अपने फैंस के लिए स्पेशली शेयर करते रहते हैं. इन दिनों सोनाक्षी और उनके हस्बैंड के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री ही हर जगह पर छाई हुई है. सोनाक्षी ने ये भी शेयर किया कि भाग-दौड़ भरी शादी में क्लिक हुई फोटो को ही उन्होंने वॉलपेपर के तौर पर यूज़ कर रही हैं.

वहीं, सोनाक्षी सिन्हा ने अभी कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ग्रैंड वेडिंग की क्लिप शेयर किया है. क्लिप में साफ़ देख सकते हैं कि सोनाक्षी और जहीर एक-दूजे के संग कितना खुश हैं. एक दूसरे की बाहों में बाहें डालें डांस कर रहे हैं. साथ ही सोनाक्षी ने अपने डैडी शत्रुघन सिन्हा को भी गले से लगाया हुआ है और वहां उनकी माँ भी मौजूद हैं जो थोड़ा इमोशनल नजर आ रही हैं, लेकिन क्यूट सी स्माइल कर रही हैं.

क्लिप में परिवार के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी देख सकते हैं जिनमें अनिल कपूर, काजोल, रवीना टंडन, हुमा कुरैशी, तब्बू, चंकी पण्डे, संजिदा शेख के आलावा गीतकार समीर और डायरेक्टर आनंद एल रॉय उपस्थित हैं. सभी बॉलीवुड के सितारों ने सोनाक्षी की ख़ुशी को और बढ़ा दिया है. कोई डांस करते नजर आ रहा है तो कोई गाना गाते.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने-अपने भगवान को साक्षी मानकर की थी शादी

सोनाक्षी ने अपनी शादी के एक पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था कि 7 साल पहले 23 जून 2017 को उन्हें और जहीर को एक दूसरे की आँखों में प्यार नजर आया. उन्होंने आगे बताया कि इस शादी में जो भी चुनौतियाँ आईं उनको हम दोनों ने ही साथ मिलकर सोल्व किया. दोनों अपने-अपने फैमिली के आशीर्वाद को लेकर और अपने-अपने भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे के हमेशा के लिए हो गए.