बेटे ने दोस्त संग मिलकर घर से 77 तोले सोने के गहने चोरी कर बेचे

0
334
Son together with a friend stole 77 tolas of gold
Son together with a friend stole 77 tolas of gold

संजीव कौशिक, रोहतक:
मॉडल टाउन में एक घर से महिला के बेटे और उसके दोस्त ने ही बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया। बेटे ने दोस्त संग मिलकर अपने ही घर से मां व नानी के कुल 77 तोले सोने के गहने चोरी कर एक ज्वैलर्स को बेच दिए। पीड़िता ने थाना सिविल लाइन में बेटे व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सिविल लाइन निवासी महिला इंदरानी ने पलिस को बताया है कि उसके घर में 77 तोले सोने के गहने थे। शुक्रवार को गहनों को संभालने के लिए चेक किया तो यह सभी गहने घर से गायब मिले।

बेटे व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज

बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ये सारे गहने जसबीर कॉलोनी एक दोस्त के साथ मिलकर एक ज्वैलर्स को ढाई माह पहले ही बेच दिए। महिला ने बेटे व उसके दोस्त पर कानूनी कार्रवाई कर गहने वापस दिलवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूद्वारा मंजी साहिब में माथा टेका

ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते चार गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री डॉ. मनसुख मंडावीय ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी से की बात

ये भी पढ़ें: पाइट एलुमनी एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बने हर्षित कक्‍कड़

ये भी पढ़ें:  विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गीता इंस्टिट्यूट फार्मेसी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

 Connect With Us: Twitter Facebook