Bhiwani News: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

0
124
रंजिशन सरकारी कर्मचारी को उतारा मौत के घाट
Bhiwani News: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

सिर में ईट मारकर फरार हुआ सोनू, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम
Bhiwani News (आज समाज) भिवानी: जिले के एक गांव में कलयुगी बेटे ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में भिवानी के गांव कितान पाना निवासी सज्जन कुमार ने बताया कि वह तीन भाई है। जिनमें से दो की शादी हो चुकी है। उसके सबसे छोटे भाई सोनू को नशे की लत लगी हुई है।

वह हर समय शराब में धुत रहता है। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर वह झगड़ता रहता है। गत रात्रि भी उसने शराब पीने के लिए उनकी मां से पैसे मांगे थे। मां ने जब उसे नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो सोनू ने ईंट उठाकर अपनी 55 वर्षीय मां जीवनी देवी के माथे पर मार दी। मां ने जब हाथ से खुद को बचाने की कोशिश की तो उसके हाथ में भी चोट लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सोनू मौके से फरार हो गया। जब परिजनों ने जीवनी देवी की चीखें सुनीं तो उन्हें पता चला। वे उसे गंभीर हालत में भिवानी के अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां जीवनी देवी की मौत हो गई।

सोनू के खिलाफ केस दर्ज

एसआई मनीष वालिया ने बताया कि पुलिस ने महिला के बेटे सज्जन के बयान पर सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल