Aaj Samaj (आज समाज), Son Kills His Father, करनाल,28 जून, इशिका ठाकुर:
करनाल पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा 2 की टीम द्वारा एक बेटे द्वारा अपने पिता की हत्या करने के मामले में आरोपी संजय पुत्र बोनाराम निवासी दाकवाला रोड़ान जिला करनाल को करनाल से 26 जून को गिरफ्तार किया गया व आरोपी को अगले दिन पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी का पिता यमुना नदी पर खेती बाड़ी का काम करता है।
15 मई 2023 की रात को आरोपी के पिता बोनाराम ने शराब पीकर अपने घर पर झगड़ा कर लिया था और झगड़ा करने के बाद यमुना पर स्थित खेत पर जाकर सो गया था। इसी झगड़े से गुस्साया बोनाराम का बेटा आरोपी संजय भी खेत में पहुंच गया और जाते ही अपने पिता को मोटरसाइकिल से टक्कर मारी तथा अपने पिता को लात व घुसा मारकर काफी चोट पहुंचाई और घर वापिस आ गया। जिस के कारण बोना राम की मृत्यु हो गई।
जब अगले दिन 16 मई को सुबह के समय गांव का ही रहने वाला धर्मवीर उर्फ महिंद्र अपने खेत पर गया तो उसे अपने खेत के पास बोनाराम उपरोक्त को मृत अवस्था में पाया। उसने डर के मारे बोनाराम के शव को खींच कर दूसरे खेत में डाल दिया। इस मामले में आरोपी धर्मवीर उर्फ महिंद्र को भी मामले को छिपाने तथा पुलिस को सूचित न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आरोपी संजय के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
पुलिस ने आरोपी संजय को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है व आरोपी धर्मवीर को न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Kachche Aam Ki Chutney : कच्चे आम की खट्टी-खट्टी चटनी बनाने की विधि
Connect With Us: Twitter Facebook
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…