चाचा, मां, बहन और जीजा के साथ मिलकर की थी पिता की पिटाई
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक गांव में एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने अपने चाचा, मां, बहन व बहनोई के साथ मिलकर पहले अपने पिता की जमकर पिटाई की। बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे व चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
हरियाणा के करनाल के गांव पाढ़ा में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक शराब पीने का आदी था, जिसके चलते उसका अपने परिवार से मामूली झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान मृतक के बेटे ने अपने चाचा, अपनी मां, अपनी बहन और बहनोई के साथ मिलकर अपने पिता की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे पिता की मौत हो गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा हुआ कि गांव पाढ़ानिवासी मृतक राममेहर और उसके भाई सतीश के घर अगल-बगल बने हुए हैं, जबकि सबसे छोटे भाई संदीप का घर गांव की कॉलोनी में है। रविवार 15 दिसंबर की रात करीब 9-10 बजे राममेहर के परिवार में झगड़ा हुआ। पुलिस को दी शिकायत में सतीश ने बताया कि राममेहर की पत्नी सुमन, छोटे भाई संदीप, भतीजे रिंकू, भतीजी प्रीति और उसके पति ने मिलकर राममेहर पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने पहले राममेहर को उसके घर में बंद कर दिया और अंदर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह राममेहर ने दरवाजा खोलकर गली में भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे गली में दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। राममेहर अपनी जान बचाने के लिए अपने भाई सतीश के घर पहुंचा। सतीश ने बताया कि आरोपियों ने उसे वहां से भी घसीट कर गली में फेंक दिया। इस दौरान रिंकू ने उसके पैर पकड़े, सुमन ने उसका गला दबाया और प्रीति व उसके पति ने उसके हाथ पकड़कर उसकी छाती व पेट पर वार किए। मारपीट के बाद आरोपी उसे संदीप के घर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
अगली सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मुनक थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक के भाई सतीश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी रिंकू व संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 21 और 21 को पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…