मां की शिकायत पर पुलिस ने बेटे समेत चार पर दर्ज किया मामला Son Gave Poison to Mother
आज समाज डिजिटल, जींद:
Son Gave Poison to Mother: गांव उझाना में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते बेटे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मां को जबरन जहर पिला दिया।(Son Gave Poison to Mother)गंभीर हालत में मां को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गढ़ी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ जहर देने का मामला दर्ज किया है।
पति कृष्ण की हो चुकी मौत Son Gave Poison to Mother
गांव उझाना निवासी सेवा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति कृष्ण की मौत हो चुकी है। गत 15 अपै्रल को अल सुबह वह अपने घर से कपड़े लेने गई हुई थी। जब वह गली में निकली तो उसके बेटे सुखविंद्र व परिवार के ही तीन अन्य लोगों ने उसे पकड लिया और जबरदस्ती उसके मुहं में जहरीला पदार्थ डाल दिया। बचाव में शोर मचाए जाने पर पडोसी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपित वहां से फरार हो गए। जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। जिन्होंने उसे नागरिक अस्पताल नरवाना पहुुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार देकर उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे बचा लिया।
बेटे सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज Son Gave Poison to Mother
गढी थाना पुलिस ने सेवा देवी की शिकायत पर उसके बेटे सुखविंद्र, संदीप, रल्दु तथा संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गढी थाना की जांच अधिकारी मीना ने बताया कि महिला ने बेटे समेत चार लोगों पर जबरन जहर देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook