नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के संदर्भ में भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती ने बयान दिया कि माहौल को जहरीला बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग जहरीले सापों की तरह है जो बहुत खतरनाक हैं। हम उन्हें ठीक करेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक, भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि देश में कुछ विचारक ऐसे हैं जो एक विशेष सांप की तरह हैं जो संख्या में तो कम हैं, मगर बहुत जहरीले हैं। उन्होंने कहा कि माहौल को जहरीला बनाने की कोशिश की जा रही है। हमें कुछ चीजों को ठीक करना है और हम उन्हें ठीक करेंगे। गौरतलब है कि रविवार यानी पांच जनवरी को जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबापोश लोग घुसे और उन्होंने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इस हमले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 28 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के लिए लेफ्ट के छात्र एबीवीपी को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे तो वहीं एबीवीपी के छात्र लेफ्ट के छात्रों पर इस मारपीट का ठिकरा फोड़ रहे थे। जेएनयू हिंसा उस वक्त और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गया, जब मंगलवार को कैंपस में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पुहंचीं और वह हिंसा में घायल छात्रों से मिलीं। दीपिका उस वक्त पहुंचीं, जब जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया छात्रों को संबोधित कर रहे थे।