अंबाला सिटी। कोरोना के नजरिए से देखा जाए तो बुधवार आशिंक राहत का दिन था। सामने नए 56 केस आए और 59 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती और डिस्चार्ज कर दिए गए। इस तरह से एक्टिव मरीजों की संख्या 302 रह गई। कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य वि•ााग बड़े पैमाने पर सैंपल ले रहा है। अब तक कुल 40 हजार 102 सैेंपल लिए जा चुके है। और अब तक कुल 1810 केस मिले हैं।
बुधवार कैंट से मिले सबसे ज्यादा मरीज
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को कुल 56 केस मिले इसमें सबसे ज्यादा 33 केस छावनी से और 14 केस सिटी से सामने आए हैं। इसके अलावा 3 केस मुलाना, 1 मरीज नारायणगढ़, 2 मरीज शहजादपुर, और तीन केस चौडमस्तपुर से सामने आए हैं।
59 मरीज हुए डिस्चार्ज
बुधवार को जिले में 59 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके संग ही जिले में अब कुल 302 केस एक्टिव मरीजों के हैं। वहीं अब तक कुल 1491 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। आज 10 मोबाइल टीमों ने जिले में 684 लोगों का चेकअप किया। अब तक कुल 5 लाख 6 हजार 659 लोगों को चेक किया जा चुका है।
40 हजार से ज्यादा लिए जा चुके हैं सैंपल
अंबाला में अब तक स्वास्थ्य वि•ााग ने 40 हजार 102 लोगों के सैंपल ले चुकी है। जिले में प्रति दस लाख की जनसंख्या में 32 हजार 728 सैंपल लिए जा चुके हैं। बुधवार को 217 कंटेनमेंट जोन से 37 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा फ्लू के लक्षण वाले 20 मरीजोे के सैपल लिए गए हैं। कैंट रेलवे स्टेशन पर 9 यात्रियों के सैंपल लिए गए हैं।
कोरोना संक्रमण का बढ़ता जा रहा है दायरा
अंबाला में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सिटी के सेक्टर 7, विवेक विहार, अनाज मंडी, मोती नगर समेत कई अन्य क्षेत्र से मरीज मिले। वहीं कैंट में शालीमार बाग, निर्मल विहार, सुंदर नगर, अहलुवालिया बिल्डिंग, पटेल नगर, कबीर नगर, कच्चा बाजार, समेत अन्य इलाकों से केस मिले हैं।
स्वास्थ्य वि•ााग का एक कर्मचारी मिला संक्रमित
एक डाक्टर मंगलवार को कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद यह सिलसिला थमा नहीं है। बुधवार को •ाी कैंट सिविल अस्पताल 41 साल का कर्मचारी पाजीटिव मिला है।
हमारी टीम ने बैंक कर्मचारियों के सैंपल लिए थे। इन सब की रिपोर्ट पाजीटिव आ गई है। बुधवार को •ाी एक केस पाजीटिव आया है। हमारी टीम बड़े पैमाने पर लोगों के सेहत की जांच कर सैंपल ले रही है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला