Some relief after two days of mishap, 6 cases of corona surfaced on Saturday: दो दिन आफत के बाद कुछ राहत, शनिवार सामने आए कोरोना के 6 केस

अंबाला सिटी। वीरवार और शुक्रवार के बाद कोरोना के मद्देनजर शनिवार का दिन कुछ राहत भरा रहा। आज 6 केस सामने आए। हालात यह थे कि बीते दो दिनों में रोज 20 से ज्यादा केस सामने आ रहे थे। अच्छी खबर यह भी है कि 8 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हो कर घर गए और होम क्वारंटाइन कर दिए गए हैं। अब तक अंबाला से कुल 153 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह बडे पैमाने पर नागरिकोें के सैंपल ले रहा है और सेहत की जांच करवाई जा रही है।
इन स्थानों से सामने आए कोरोना के मरीज
– सिटी मंगला कालोनी की एक 25 साल की युवती कोरोना पाजीटिव आई। यह दिल्ली से आई है और करनाल में एक कोरोना पाजीटिव मरीज के सम्पर्क में थी।
– छावनी के कस्तूरबा कालोनी की 41 साल की महिला कोरोना पाजीटिव आई। इन महिला के पति पहले पाजीटिव आ चुके हैं।
– नारायणगढ़ के 27 साल का युवक गुरुग्राम से वापस आया है। यह गांव नखलवा का रहने वाला है और कोरोना से संक्रमित है
– सिटी काजीवाडा का 32 साल का युवक में फ्लू के लक्षण थे। सैंपल पाजीटिव आया ।
– सिटी दुर्गा नगर का रहने वाला 28 साल का युवक नोयडा से अंबाला आया था।
– छावनी के डिफेंस कालोनी की 56 साल की महिला पाजीटिव मिली। यह कोरोना मरीज के सम्पर्क में थी।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर हुई 93
अंबाला में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर 93 हो गई है। शनिवार को इन जोनों से 19 हजार 730 लोगों को स्क्रीन किया गया और 23 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन से 17 और सिटी से 1 व्यक्ति का सैंपल लिया गया। वहीं फ्ले के लक्षण वाले 23 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब तक 12 हजार 787 सैंपल लिए गए हैं। इसमें 12 हजार 218 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 300 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। शनिवार को आईएमए के प्रतिनिधियों ने कोरोना जंग में अपना योगदान दे रहे सिविल सर्जन कार्यालय मेें पीपीई किट और एन 95 मास्क डोनेट किए हैं।

5 केस के संग शहजादपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ कर 27 हुई
अंबाला सिटी। सीएचसी शहजादपुर के एसएमओ डा0 तरूण प्रसाद ने बताया कि शहजादपुर में 5 केस कोविड-19 पोजीटिव पाये गये हैं और इसके साथ कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 27 हो गई है।
इन जगहों से मिले केस
– गांव अंधेरी का व्यक्ति कोरोना पीड़ित मिला
– दूसरा केस गांव नेकनावा से और पीड़ित गुरुग्राम में काम करता है।
– तीसरा केस गांव भालभाजरा का है जिसमे पहले पॉजिटिव आये इस गांव के व्यक्ति की पत्नी और दो बच्चे हैं। यह व्यक्ति नारायणगढ़ में नाई की दुकान करता है।इन पांच मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है। इनके परिवार को कंवानटाईन कर दिया गया है तथा कंटेनमैंट जोन बना दिये गये हैं।
निक्कू वार्ड मेंं भती दोनों बच्चों की पहली रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना के नजरिए से और अच्छी बात सामने आई कि निक्कू वार्ड (एसएनसीयू वार्ड ) में दो छोटे बच्चें जिनकी उम्र करीब 17 से 20 दिन के भीतर है। वह कोरोना पाजीटिव पाए गए थे। उनकी पहली रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई गई है। इन दोनों बच्चों का वजन कम और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित है। इस कारण फिलहाल यह उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है घर घर सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया है। अब तक कुल पोजिटीव केस 27 हैं। सीएचसी शहजादपुर के अंतर्गत पीएचसी धनाना में सैंपलिंग की जा रही है। शुक्रवार 88 सैम्पल लिये गये थे जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक पीएचसी धनाना में 1322 सैम्पल लिये जा चुके हैं व 1234 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है। इसके अलावा सीएचसी शहजादपुर के अंतर्गत 903 बाहर से आये लोगों को कंवानटाईन किया जा चुका है जिसमें 666 लोगों का कंवारनटाईन पीरियड पूरा हो चुका है।

होम आइसोलेशन के लिए गई मेडिकल टीम से की गई तीखी बहस
छावनी की कस्तूरबा कालोनी में एक व्यक्ति पाजीटिव निकला था। उस व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया था। उसके सम्पर्क की पहचान कर उनके सैंपल लेने का सिलसिला शुरू हुआ। जब जानकारी हुई कि कोरोना पाजीटिव युवक की पत्नी भी पाजीटिव है। जो महिला पाजीटिव निकली उसमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को होम आइसोलेट करने का निर्णय लिया। महिला के छोटे बच्चें भी है। महिला को घर में आइसोलेट किया जा सकता है। यह देखने के लिए मेडिकल टीम उसके घर पहुंची तब उस महिल की बल्डिंग में रहने वाले लोगों ने टीम के संग तीखी बहस की और सैंपल देने मे आनाकानी करने लगे। जिस स्थान पर कोरोना पाजीटिव महिला रहती हैं उस बिलिडंग में उसके परिवार के लोग भी रहते हैं। यह भवन दो मंजिला है। ऐसे में मकान में रहने वाले लोग मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रही महिला डाक्टर से उलझने लगे। खुद डाक्टर का कहना है कि उन लोगों ने पता नहीं किस को फोन लगा दिया और कहने लगे इस पर बात करों। ऐसे में डाक्टर ने फोन पर बात करने से मना कर दिया। उल्लेखनीय है कि टीम में ज्यादातर महिला सदस्य ही शामिल थे। डाक्टर का कहना है कि कोरोना संक्रामक बीमारी है जो एक से दूसरे में फैल रही है। ऐसे में इन लोगों ने बजाए सहयोग करने के तीखी बहस की है।

शनिवार को 6 केस सामने आए हैं। मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। 8 मरीज कोरोना से मुक्त होगए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। कैँट में एक परिवार ने तीखी बहस हमारी टीम से की थी, उन्हें चेतावनी दी गई है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला

admin

Recent Posts

Bhojpuri Song : पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस गाने ने बड़ा दी सबकी धड़कने! देखे विडियो

Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)…

2 hours ago

Chandigarh News: सिंहपुरा चौक पर बनाए गए फ्लाईओवर का हुआ पहला ट्रायल सफल

Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।…

2 hours ago

Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 के 21वेंस्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से…

2 hours ago

Bhojpuri Song: धूम मचा रहा खेसारी लाल यादव का गाना, 400 मिलियन पार पहुंचा सॉन्ग, आप भी सुने यहां?

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव करोड़ों दिलों की धड़कन है। खेसारी लाल यादव…

2 hours ago

Chandigarh News: उपयुक्त ने ऑनलाइन दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली का उद्घाटन किया

Chandigarh News: चंडीगढ़  केन्द्र शासित प्रदेश के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उप-पंजीयक कार्यालय में…

2 hours ago

Chandigarh News: लुधियाना दे एमबीडी मॉल वीरवार नू “गुरमुख: द आई विटनेस” 16 जनवरी 2025 को प्रीमियर हुआ

Chandigarh News: लुधियाना : केबलवन : , पंजाबी OTT प्लेटफार्म, ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म…

2 hours ago