लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंन हालांकि किसी का नाम योगी ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जिनके डीएन में विभाजन है, उनको पूरा कुछ भी अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हर चीज को वह कांट-छांट करना चाहतेहैं। वह जाित क्षेत्र ंऔर मजहब के नाम पर बांटते हैं। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि पहले जाति के आधार पर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश की है। उन्होंने इशारों मेंकहा कि जब भी इन्हें सत्ता मिली इस तरह के लोगों ने अपने परिवार के अलावा किसी को नहीं माना। इन लोगों के लिए तो अपना परिवार और खानदान ही देश है,समाज है, बाकी कुछ नहीं है। जब भी सत्ता में आते हैं तो परिवार की बात करते हैं और जब सत्ता से बाहर जाते हैं तो विभाजन और षड्यंत्र करने में कोई कोताही नहीं बरतते है। मल्हनी उपचुनाव की वर्चुअल बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार श्रमिकों को घर पहुंचाने में लगी थी तो कुछ र ाजनीतिक दल षड्यंत्र रचने में लगे थे। मदद के नाम पर बस के स्थान पर स्कूटर व कबाड़ा ट्रकों के नंबर दिए जा रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि उसी तरह का षड्यंत्र अभी भी जारी है। यह वंशवादी सोच है। भ्रष्टाचार को एकाधिकार समझने वाली सोच, लोकतंत्र का गला घोंटने वाली सोच, भाई -भतीजे के नाम पर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने वाली सोच है। इस सोच के पोषक लोग जातीय दंगा कराना चाहते हैं।