नई दिल्ली। ईरान द्वारा गलती से यूक्रेन का विमान गिराए जाने के बाद राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। उन्होंने एक टेलिविजन इंटरव्यू में कहा कि विमान को गिराने वाले दोषियों को सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सजा का भागी है उसे सजा मिलनी ही चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायपालिक को बड़े जजों की एक स्पेशल कोर्ट बनानी चाहिए जिसमें दर्जनों विशेषज्ञ हों। बता दें कि बीते बुधवार को तेहरान ने यूक्रेन एयरलाइन के एक विमान को मिशाइन से गिरा दिया थे। इस दुर्घटना में 176 यात्रियों की मौत हो गई थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को मांग की कि ईरान यूक्रेनी एयरलाइनर को गिराने के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करे और इसके लिए मुआवजे का भुगतान करे। उन्होंने कहा कि – हम उम्मीद करते हैं कि ईरान आरोपियों को ढूंढ निकाले। उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि नुकसान के मुआवजे का भुगतान भी किया जाए। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा था कि तेहरान को “इस विनाशकारी गलती का गहरा अफसोस है”। यूक्रेन के यात्री विमान गिराए जाने के मामले में ईरान ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। ईरान की न्यायपालिका ने बताया है कि इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां की गई हैं। समाचार एजेंसी एपी के हवाले से यह खबर आई है।